January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Rape In CG | तीन बीवियों के पति को छात्रा से सूझा इश्क, बहन बनाकर दूसरे राज्य में करता रहा बलात्कार …

1 min read
Spread the love

The husband of three wives fell in love with the girl student, raped her in another state by making her sister …

कांकेर। एक कॉलेज स्टूडेंट को तीन बीबियों का पति अगवा कर ले भागा और फिर वहां छात्रा को बहन बताकर दुष्कर्म भी करता रहा। वही, मामले का भेद खुलने की आशंका पर आरोपी छात्रा को छोड़कर फरार हो गया।

दरअसल, पूरा मामला एक मिस्ड कॉल से जुड़ा हैं। कांकेर के आमाबेड़ा की एक लड़की ग्रेजुएशन सेकंड ईयर में पढ़ती हैं। एक दिन मिस्ड कॉल से एक युवक से उसकी बातचीत हुई और फिर ये बातचीत लगातर बढ़ती चली गई। इसी दौरान एक बार छात्रा को फार्म भरने के लिए युवक ने बुलाया। 2021 दिसंबर में छात्रा को फार्म भरने के लिए बुलाया और फिर बाइक से कोरर ले जाकर आमाबेड़ा के डैम ले जाकर जंगल में दुष्कर्म किया।

इसी दुष्कर्म के आधार पर ब्लैकमेलिंग का काम शुरू हो गया। छात्रा को एक दिन बहकाकर उसने रायपुर चलने कहा और फिर तमिलनाडू लेकर भाग गया। मिल मालिक को उसने बताया कि वो लड़की उसकी बहन है। तमिलनाडू में कालेज छात्रा को साथ ऱखकर वो लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।

आरोपी को जब एक दिन मालूम चला उसकी पत्नी तमिलनाडू आने वाली है तो वो छात्रा को लेकर सुकमा पहुंचा और फिर उसे छोड़कर फरार हो गया। छात्रा अपने घर पहुंची और फिर मामला दर्ज कराया। पुलिस युवती की निशानदेही पर आरोपी युवक की तलाश कर रही है। युवती बताती है कि आरोपी की 3-3 बीबियां पहले से है। वही छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले इस आरोपी के तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *