RAMAN SINGH STATEMENT | Raman Singh’s statement on the cabinet controversy, responded to the discussion on Maharashtra Governor
रायपुर/बिलासपुर। साय सरकार की कैबिनेट में 14 मंत्रियों को लेकर कांग्रेस की ओर से दायर याचिका पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “इस मामले में न्यायालय का फैसला ही अंतिम रहेगा। हरियाणा में भी यह मामला 5–6 साल से चल रहा है। 13.5 प्रतिशत का मतलब 13 भी हो सकता है और 14 भी।”
बिलासपुर में स्वर्गीय काशीनाथ गोरे की स्मारिका विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डॉ. सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि जो लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें न्यायालय पर भरोसा करना चाहिए और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल पद को लेकर चल रही चर्चा पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। डॉ. रमन सिंह ने साफ कहा कि “मैं छत्तीसगढ़ में ही भला हूं।”
गौरतलब है कि वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकित किया गया है। उनके उप राष्ट्रपति चुने जाने के बाद खाली होने वाले पद पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं के नामों पर चर्चा है, जिसमें डॉ. रमन सिंह का नाम भी शामिल है।

 
									 
			 
			 
			