Both Congress Rajya Sabha candidates filed nominations
रायपुर। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्रियों और कांग्रेस विधायक समेत दिग्गज नेता मौजूद रहे।
थोड़ी देर में शुरू होगी बैठक
नामांकन दाखिल करने के बाद अब कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। मुख्यमंत्री निवास में सीएम बघेल की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। बैठक में छग से कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन शामिल होंगे। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी शामिल होंगे। जिसमें राज्यसभा के दोनों प्रत्याशियों का विधायकों से परिचय कराया जाएगा।
