February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

RAJYA SABHA ELECTION | नेता राज बब्बर, कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया समेत ग्यारह राज्यसभा सदस्य हो रहें सेवानिवृत्त, उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड की 11 सीटों पर चुनाव का ऐलान, देखें आदेश…

Spread the love

 

नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने 11 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10 सीटों और उत्तराखंड से 1 सीट के लिए 9 नवंबर को चुनाव होंगे, ये सीटें अगले महीने खाली हो रही हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सपा नेता राम गोपाल यादव, कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया उत्तर प्रदेश के उन 10 राज्यसभा सदस्यों में शामिल हैं, जो 25 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

अभिनेता-नेता राज बब्बर का भी उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य के तौर पर कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त होगा। चुनाव की मतगणना मतदान के बाद उसी दिन शाम में की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने बताया कि चुनाव के लिए अधिसूचना 20 अक्टूबर को जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *