November 24, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Rajya Sabha Breaking | रंजीत रंजन और राजीव शुक्ला चुने गए राज्यसभा सदस्य, विधानसभा से लिया प्रमाण पत्र

1 min read
Spread the love

Ranjeet Ranjan and Rajeev Shukla elected Rajya Sabha members, got a certificate from the assembly

रायपुर। रंजीत रंजन और राजीव शुक्ला को निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुन लिए गए है, जिसके बाद आज दोनों अपना प्रमाण पत्र लेने विधानसभा पहुचें है। रंजीत रंजन अपना प्रमाण पत्र स्वयं लेंगे तो राजीव शुक्ला की ओर से उनके भाई उनका प्रमाण पत्र लेंगे।

यूपीए में मंत्री थे राजीव –

राजीव शुक्ला पत्रकारिता से राजनीति में आए। मनमोहन सरकार में मंत्री बने, क्रिकेट के लिए भी जाना-पहचाना नाम है।

राजेश रंजन की पत्नी रंजीत –

रंजीत बिहार के राजनेता राजेश रंजन (पप्पू यादव) की पत्नी हैं। अभी कांग्रेस प्रवक्ता हैं। 2014 में चुनाव जीतकर सांसद बनी थीं।

रंजीत रंजन ने कहा कि कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है, बड़ा सोचती है, मुझे नहीं लगता कि छत्तीसगढ़ के लोग भी इतना छोटा सोचते हैं। हम जहां मजबूत नहीं है, वहां मजबूती देना पार्टी मुखिया का कर्तव्य होता है। मैडम सोनिया गांधी ने वही निभाया है। अगर आपका घर भरा हुआ है तो थोड़ा कंट्रीब्यूट आप करो और दूसरे स्टेट को मजबूत करने में सहयोग करो।

यह बहुत बड़ा स्टेप है और इसे अच्छी तरह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सभी विधायक समझ रहे हैं। मैडम ने चिंतन शिविर में एक ही बात कही थी। अब वक्त आ गया है कि पार्टी ने जितना कुछ दिया है, उसको वापस देने का समय आ गया है। यह कर चुकाने का वक्त है। आज मुझे भी जिम्मेदारी मिल रही है कि तो इसका यह मतलब नहीं है कि मुझे राज्यसभा में जाकर आराम करना है। कई जिम्मेदारी निभानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *