केशकाल | ग्राम ढोंडरा में राजीव युवा मितान क्लब ने किया पारम्परिक खेलों का आयोजन, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
1 min readनीरज उपाध्याय/विश्रामपुरी:- बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम ढोंण्डरा में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों का ग्राम पंचायत स्तर आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सर्वप्रथम सरपंच एवं ग्राम प्रमुखों द्वारा रिबन काटकर और सेवा अर्जी कर शुभारंभ किया गया। ततपश्चात विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जैसे कि गिल्ली डंडा, पुगड़ी, कबड्डी, खो-खो, पिटुल, रस्सा खींच, कंचा, दौड़ आयोजित हुए।
इस दौरान सरपंच सुरेश मरकाम के द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि राजीव युवा मितान क्लब योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के युवा प्रतिभागियों को पंचायत स्तर से उच्च स्तरीय तक के खेलों में जाने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही खेल से शारीरिक स्वास्थ्य में भी फायदा मिलता है।
बता दें कि इस प्रतियोगिता में विजयी हुए प्रतिभागियों का जोन स्तर के लिए चयन भी किया जाएगा। गांव में पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित होने से लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला और लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए। वहीं सभी विजेता प्रतिभागियों तथा टीमों के लिए मेडल सहित ईनाम भी रखा गया था। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच सुरेश मरकाम, उपसरपंच पुनीत नाग, पंच मड्डाराम, सुकलाल नाग, सोनाधर, फुलेश्वर, ब्रजनाथ मरकाम, राजूराम घड़वा, ग्रामसभा अध्यक्ष उमेश कोर्राम, फागूराम, युवा मितान अध्यक्ष रामकुमार, उपाध्यक्ष राजकुमार, कोषाध्यक्ष रनूराम, सहसचिव संजुला नाग, सगनु, श्रवण, घनश्याम सहित स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।