Raipur Youth Congress | निष्क्रिय पदाधिकारियों पर बड़ा सख्त फैसला, पूरी कमेटी भंग

Raipur Youth Congress | Big strict decision on inactive office bearers, entire committee dissolved
रायपुर, 10 अगस्त। रायपुर शहर जिला युवा कांग्रेस की पूरी कमेटी और विधानसभा अध्यक्षों को लंबे समय से संगठन में निष्क्रियता और कार्यक्रमों में गैरहाजिरी के कारण तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। यह आदेश प्रभारी महासचिव आदिल आलम खैरानी और शहर जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप ने जारी किया है।
मीडिया विभाग के अध्यक्ष तुषार गुहा ने बताया कि पदाधिकारियों की लगातार गैरमौजूदगी और संगठन से दूरी बनाए रखने के कारण यह कड़ा फैसला लिया गया है। भविष्य में केवल सक्रिय, कर्मठ और निस्वार्थ भाव से काम करने वाले कार्यकर्ताओं को ही जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि युवा कांग्रेस की ताकत और प्रभाव को बढ़ाया जा सके।