Raipur | राजधानी में जारी रहेगा आज भी जल संकट, इन इलाकों में नही मिलेगा पानी, कही ये आपका इलाका तो नही ?

रायपुर । नगर निगम के 15 से ज्यादा वार्डों की 6 टंकियों में आज सुबह फिर से पानी नहीं आएगा। दरअसल तेलीबांधा के पास उद्योग भवन के सामने नगर निगम की मेन राइजिंग लाइन टूट गई है, जिसके कारण लगभग एक घंटे तक लाखों लीटर पानी बहकर बर्बाद होता रहा, सूचना मिलने पर निगम ने फिल्टर प्लांट से इस लाइन पर सप्लाई बंद तो की, लेकिन रात में मरम्मत नहीं हो पाई है।
आज मेंटेनेंस का काम होगा और मेन राइजिंग लाइन जोड़ी जाएगी। निगम अधिकारी ने जानकारी दी कि पाइप लाइन फटने से शंकर नगर, तेलीबांधा, खमतराई, भनपुरी, राजेन्द्र नगर,श्याम नगर स्थित टंकियों को जलापूर्ति नहीं हो पाएगी, जिसके कारण इन टंकियों से जुड़े इलाकों में नगर निगम के नलों में पानी नहीं आएगा। नगर निगम ने दावा किया है कि मरम्मत का काम शाम के पहले पूरा कर सप्लाई शुरू कर दी जाएगी, जबकि फील्ड इंजीनियरों का कहना है कि इन टंकियों में रविवार शाम को पानी नहीं मिल पाएगा।
बता दें कि शनिवार को इंटेक वेल में मरम्मत के कारण शहर की 30 टंकियों में से 23 टंकियों में पानी सप्लाई नहीं हो पाया था,जिसके कारण शहर की आधी से ज्यादा आबादी को पेयजल नहीं मिल पाया।