रायपुर । राजधानी रायपुर के खमतराई थाना इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां स्थित एक फ्रैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
हादसे के बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि जिस फ्रैक्ट्री में यह हादसा हुआ है उसका नाम सुर्या वायर्स है। आग की लपटें दूर-दूर से देखी जा सकती। खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू में नहीं किया जा सका है। दमकल कर्मी इस काम में जुटे हुए हैं।