Raipur Unlock Breaking | विद्यार्थी जा सकेंगे कोचिंग क्लासेस, कलेक्टर ने दी अनुमति, कॉलेज जाने के लिए ..
1 min read
रायपुर। राजधानी रायपुर में अनलॉक के क्रम में मंगलवार को कलेक्टर सौरभ कुमार ने कोचिंग क्लासेस को खोलने की अनुमति शर्तों के साथ दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक कोचिंग क्लासेस उनकी क्षमता बैठकके 50 प्रतिशत एक समय में अधिकतम 50 विद्यार्थियों की सीमा के साथ प्रचलित समय से रात 8 बजे तक खोले जा सकेंगे। सभी कोचिंग क्लासेस में मास्क पहनना और फिजिकल डिस्पेंसिंग का कड़ाई से पालन करना कोचिंग संचालक के लिए अनिवार्य होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर 30 दिनों के कोचिंग क्लासेस को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। कहा गया है कि स्कूल और कॉलेज विद्यार्थियों के लिए बंद हैं। राज्य शासन के निर्देशानुसार ओपन स्कूल व कॉलेजों में बाह्य एवं आंतरिक मूल्यांकन की उत्तर पुस्तिका जमा करने से संबंधित विद्यार्थी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जा सकेंगे। संबंधित प्राचार्य सुचारू व्यवस्था के लिए उत्तरदाई होंगे। छात्रावास में केवल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को आवास की अनुमति होगी। शासन से अनुमति प्राप्त समस्त परीक्षाओं में ऑनलाइन शिक्षा को छोड़कर अन्य समस्त शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेगी ।