January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur | श्री सेवा समाज सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति तथा मोहल्ला विकास समिति की नेक पहल, जरूरतमंदों को करा रही भोजन

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । श्री सेवा समाज सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति तथा मोहल्ला विकास समिति, राजातालाब, रायपुर के संयुक्त प्रयासों से इस भीषण महामारी के समय जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।

इस बाबत जानकारी देते हुए समिति के सदस्य तथा सद्भावना टाइपिंग सेंटर के संचालक अजय कुमार साहू ने बताया कि जब से रायपुर में लॉकडाउन हुआ है, तब से बहुत से लोगों का रोजगार छिन गया है तथा कई लोगों के समक्ष भूखों मरने की नौबत आ गई है। इस विषम परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए राजा तालाब के कुछ नव युवकों ने मिलकर भोजन का पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचाने का फैसला किया, जिसके तहत हम रोज शाम 7:30 बजे से 8:30 बजे तक मठपुरैना से राजातालाब अथवा सिविल लाइन से लेकर भाटा गांव तक एक भोजन वितरण करने हेतु चक्कर लगाते हैं तथा जो भी गरीब, भूखा अथवा भिक्षुक या ठेले वाला, रिक्शावाला जो भी जरूरतमंद हमें मिलता है, उसे अपने तरफ से भोजन अवश्य कराते हैं।

अजय कुमार साहू ने अपील किया कि यदि आपके नजर में कोई भी ऐसा मनुष्य हो, जिसे भोजन की आवश्यकता हो, तो हमें फोन अवश्य करें या मुझे मैसेज कर देना। इसके अतिरिक्त यदि किसी को मास्क की आवश्यकता हो अथवा वितरण हेतु घर का बना हुआ मास्क चाहिए तो हमसे संपर्क करें।

संपर्क हेतु हेल्पलाइन नंबर… अजय: 7694053321
अजय: 7389106321

93406 62886 जुबेर खान

99934 51927 जफिर अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *