RAIPUR | मोहर्रम में निकलेगा ताजिया, जिला प्रशासन का फैसला.. इन बातों का रखें ध्यान
1 min read
रायपुर । कोरोना संकट के बीच आगामी दिनों में आने वाले त्योहार मोहर्रम पर जिला प्रशासन ने मातमी जुलूस समेत शहर में निकलने वाली सवारियों पर पाबंदी लगा दी है।
बताया जा रहा है कि त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है। वहीं, प्रशासन ने कुछ इलाकों से ताजिया निकालने की अनुमति दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन ने मोहर्रम पर पूरे शहर में मोमिनपारा, आजाद चौक एवं ईरानी डेरा, सिविल लाईन से 01-01 ताजिया निकाली जाएगी। ताजिया में सिर्फ 4 व्यक्ति और सवारी के साथ 2 व्यक्तियों को जाने की अनुमति दी है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
बताया जा रहा है कि बैठक में पुलिस अधिकारियों के साथ मुस्लिम समाज के लोग भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान आपसी सहमति से यह फैसला लिया गया है।