Raipur T20 Match | आज खुलेगी टिकट विंडो …

Spread the love

Raipur T20 Match | Ticket window to open today …

रायपुर। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबले के लिए आज शाम 7 बजे से टिकट विंडो खुल जाएगी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने Ticketgenie को ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर बनाया है।

CSCS ने आम जनता से अपील की है कि टिकट और मैच से जुड़ी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें। सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक और अपुष्ट जानकारियों से दूर रहने को कहा गया है। मैच को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं और इस बार सुरक्षा को लेकर कोई ढील नहीं दी जाएगी।

सुरक्षा पर सख्ती, नो एंट्री नियम

संघ ने साफ किया है कि पहली पारी खत्म होने के बाद किसी भी दर्शक को स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी। सुरक्षा के लिए 350 से ज्यादा प्राइवेट बाउंसर्स तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा CSCS के 45 अधिकारी पुलिस प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। स्टेडियम के 13 गेट्स पर लोहे की रेलिंग लगाई गई है।

खाने-पीने पर भी कड़े नियम

पिछले भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में खाने-पीने की चीजों के महंगे दामों की शिकायतों के बाद इस बार सख्ती रहेगी। स्टेडियम के भीतर खाद्य-पेय पर निगरानी बढ़ाई जाएगी।

एंट्री गेट्स पर तिहरी निगरानी

सभी एंट्री गेट्स पर पुलिस, प्राइवेट गार्ड्स और CSCS स्टाफ की संयुक्त ड्यूटी रहेगी। पिछली ODI में दर्शकों के रेलिंग जंप कर मैदान तक पहुंचने की घटना से सबक लेते हुए, इस बार बाउंड्री पर बाउंसर्स तैनात रहेंगे ताकि कोई खिलाड़ी तक न पहुंच सके।

CSCS की 45 सदस्यीय टीम

CSCS अध्यक्ष विजय शाह ने बताया कि पिछली बार सुरक्षा में हुई चूक पर BCCI ने संज्ञान लिया था। इस बार पूरी तैयारी के साथ 45 सदस्यीय टीम पुलिस के साथ समन्वय में तैनात रहेगी।

टीमों का शेड्यूल

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का पहला मैच 21 जनवरी नागपुर में होगा। दोनों टीमें 22 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगी और शाम को स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन करेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *