रायपुर : सुन्नी मुस्लिम समाज ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया घेराव, पिंकी चौधरी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने एवं कठोर कार्यवाही करने की माँग
1 min read
रायपुर। आज छत्तीसगढ़ सुन्नी मुस्लिम समाज के लोगो ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। मोहम्मद अनीस निज़ामी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हिन्दू रक्षा दल का अध्यक्ष पिंकी उर्फ भूपेंद्र चौधरी ने 10 अगस्त 2021 को एबीपी गंगा न्यूज़ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा लाइव डिबेट कार्यक्रम में राजेन्द्र देव एंकर से चर्चा करते इस्लाम के सबसे बड़े पैगम्बर नबी हुज़ूर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी किया और पवित्र कुरान, पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के लिए कई आपत्तिजनक बदनामी, गाली-गलौज और अपमान किया और हमारी भावनाओ को अति ठेस पहुँचाया।
मोहम्मद अनीस निज़ामी ने बताया कि ज्ञापन में पुलिस अधीक्षक से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीकृत करने के लिए 295A, 298, 153A, 124A, 505(2), भारतीय दंड संहिता की लागू धाराओं के साथ पठित सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 और साइबर अपराध अधिनियम के तहत कार्यवाही करने एवं पिंकी चौधरी के विरुद्ध आतंकवाद विरोधी सख्त कार्रवाई के तहत आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 के भी तहत कार्यवाही करे। पिंकी चौधरी के खिलाफ दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुँचा है और कानून को परेशान करने के लिए ऐसा कृत किया है।
सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नोमान अकरम ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि हमारे पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी करके पिंकी चौधरी ने दुनिया के सभी शांतिप्रिय लोगों की भावनाओ को ठेस पहुँचाया है और ये सब अपमान दुनिया के सभी शांतिप्रिय लोगो के लिए असहनीय है।
पूर्व मुतवल्ली जावेद नाना ने पुलिस अधीक्षक को तीन दिन के भीतर एफआईआर दर्ज करने का अल्टीमेटम दिया है। FIR दर्ज ना होने पर उग्र आंदोलन करते हुए राजभवन का घेराव करने का ऐलान किया है। हमजुद्दीन अहमद ने बताया कि यह देखा जा सकता है कि हाल ही में जंतर मंतर पर आयोजित कार्यक्रम में मुस्लिम नरसंहार का नारा लगाया गया है। दोषी के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और नफरत फैलाने वाली पिंकी चौधरी उस मामले में फरार आरोपियों में से एक है और उसके बाद पिंकी चौधरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा लाइव डिबेट एबीपी न्यूज़ में शामिल होता है फिर भी पुलिस उसे गिरफ्तार नही कर रही इससे साफ जाहिर होता है कि केंद्र की भाजपा
सरकार का इन जैसे लोगो को संरक्षण प्राप्त है।
मोहम्मद वसिमुद्दीन ने पुलिस अधीक्षक को कहा कि किसी भी सक्रिय सोशल मीडिया चैनल, व्हाट्सएप ग्रुप , फेसबुक, यू-ट्यूब चैनल, वीडियो लिंक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि में चल रहे इस डिबेट को तत्काल निलंबित/ब्लॉक करें। सोशल मीडिया के माध्यम से हमें एबीपी गंगा पर एक साक्षात्कार का एक वीडियो मिला, जो 10 अगस्त 2021 को यू ट्यूब पर प्रकाशित हुआ था। जिसका यूट्यूब लिंक आईडी https://youtu.be/pcswtbq5OLM है।
इरफान भिंसरा ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्र सरकार के स्तर पर जांच एजेंसियों से अनुरोध करते हैं कि वे नफरत फैलाने वाले पिंकी चौधरी के साक्षात्कार और भाषण को भी सत्यापित करें और जो लोग समाज में शांति से रहना चाहते हैं, उनका विश्वास बनाए रखने के लिए जल्द से जल्द प्राथमिकी दर्ज करें।
आरोपी जानबूझकर और जानबूझकर इस्लाम को बदनाम करने, भड़काने के इरादे से है और प्रचार करते है कि ‘इस्लाम नकली धर्म है और कुरान और इस्लाम हिंसा सिखाते हैं और यह दंगे/अशांति का कारण बनता है। आरोपी ने धार्मिक आस्थाओं के बीच विभाजन पैदा करने के लिए आपराधिक साजिश के तहत भी कई समुदायों को निशाना बनाया है और अत्यधिक धार्मिक संवेदनशील बना रहा है।महोदय आपके सम्मानित अधिकारियों से हमारा विनम्र और विनम्र अनुरोध है कि ऐसे नफरत फैलाने वाले प्रचारकों का संज्ञान लें, जो ऑफ़लाइन विनाशकारी प्रभाव डाल सकते हैं। मोहम्मद अनीस निज़ामी ने बताया कि पुलिस सार्वजनिक डोमेन में ऐसे सभी वीडियो की जांच करती है और उसके सभी अभद्र भाषा वीडियो, टिप्पणियों, टिप्पणियों और सोशल मीडिया पोस्ट को ब्लॉक करती है।
साइबर सेल और विभाग को उसके YouTube चैनल, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स को स्थायी रूप से निलंबित करने का निर्देश किया जाए , जिसका उपयोग अपराधियों को कट्टरपंथी बनाने के लिए किया जा सकता है। सांप्रदायिक हिंसा और युवा मन को हिंसा के लिए उकसाने का प्रयास किया जा रहा है , बिना किसी डर या राजनीतिक पक्ष के और भारतीय कानून के अनुसार अपने स्वयं के दिशानिर्देशों को लागू करें।
मोहम्मद अनीस निज़ामी ने कहा अगर इस व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही नही की गयी तो सड़को में मुसलमान उतर जाएगा जिससे देश का कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बनी है एवं हिन्दू मुस्लिम भाईचारा को बिगाड़ने की साजिश हो रही है। घेराव करने वालो में , हाजी अनवर , ताहिर खान , अरशद खान , सोहेब रजा , सैय्यद सलीमुद्दीन , साबिर रज़ा , समीरुद्दीन और शहर के वरिष्ठजन एवं युवा मौजूद थे।