January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

RAIPUR SUICIDE | बबूल पेड़ में झूलती मिली युवक की लाश, औद्योगिक क्षेत्र का मामला, परिजनों का कहना है कि..!

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । औद्योगिक क्षेत्र के ग्राम सांकरा में युवक की बबूल पेड़ से लटकी हुई लाश मिली है। युवक का नाम मिजेंद्र यदु कोलर निवासी बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सांकरा में अनवर अली के मकान में किराए से रहता था, जिसकी लाश आज दोपहर 11:00 बजे सांकरा गांव के खेत में मिली। लाश की पहचान मृतक के रिश्तेदार धनी यादव द्वारा की गयी।

बता दे कि लाश बबूल के पेड़ पर लटक रही थी, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद उतारा गया और मृतक के परिजनों को सूचित किया गया।

वही, मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट पूर्व मे अभनपुर थाने मे दे दी गई थी। फिलहाल लाश को पंचनमा कर मामला जांच मे लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *