रायपुर । राजधानी रायपुर में मेडिकल के एक स्टूडेंट ने घर की छत से कूदकर जान दे दी, घटना मंगलवार सुबह की है। छात्र मालवीय नगर स्थित अपने घर में रहता था।
बता दे कि छात्र ने सुबह तड़के करीब 4:30 बजे तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, गंभीर हालत में उसे मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वही, जब उसका टेस्ट कराया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला है।
इसके बाद कयास लगाया जाने लगा कि संभवत कोरोना संक्रमण के डर से मेडिकल के छात्र ने खुदकुशी की है। हालांकि पुलिस अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह तय होगा कि आत्महत्या है या किसी और वजह से जान दी है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही है ।

 
									 
			 
			 
			