Raipur Suicide Case | चर्चित क्लर्क आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा

Raipur Suicide Case Big revelation in famous clerk suicide case
रायपुर। रायपुर के चर्चित क्लर्क सुसाइड केस में बड़ा खुलासा हुआ है। तहसील कार्यालय के क्लर्क की मौत प्रेम प्रसंग में हुई थी। रायपुर पुलिस की जांच पूरी हो गयी है। रायपुर पुलिस ने मामले की जांच रिपोर्ट रायपुर कमिश्ननर महादेव कांवरे को सौंप दी है। अब कमिश्नर की तरफ से रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जायेगी।
दरअसल राज्य सरकार की तरफ से इस मामले में कमिश्नर को जांच का निर्देश दिया था। कमिश्नर ने इस मामले में लोगों से साक्ष्य भी मंगाये थे। मामले में एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस की जांच में मौत की वजह प्रेम प्रसंग पायी गयी है। यपुर एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि प्रेम प्रसंग चलते क्लर्क ने आत्महत्या की थी।
पुलिस ने जांच में क्लर्क का प्रेम प्रसंग का साक्ष्य पाया है। पुलिस ने अन्य लोगों के मोबाइल चैट से भी इसके साक्ष्य मिला है। मृतक के परिजनों ने जांच में पुलिस को सहयोग नहीं किया था। अब पुलिस ने जांच प्रतिवेदन कमिश्नर को भेज दिया है। आपको बता दें कि क्लर्क प्रदीप उपाध्याय ने 28 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। सुसाइड नोट में 3 एडीएम स्तर के अधिकारियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।