रायपुर। राजधानी रायपुर के महिला थाने में पदस्थ आरक्षक की पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है। यह घटना पुलिस लाइन के हुडको कॉलोनी स्थित सरकारी आवास की है। आरक्षक की पत्नी ने खुदकुशी की कोशिश की है। जहां पड़ोसियों ने समय रहते महिला को फंदे से उतारकर बचाया है।
जानकारी के मुताबिक आरक्षक पति ने पत्नी को योगा के लिए जाने से रोक दिया था। इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ था। विवाद के बाद महिला ने खुदकुशी की कोशिश की। फिलहाल महिला को गंभीर अवस्था में आरकेसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 
									 
			 
			 
			