RAIPUR SUCIDE | BUS स्टॉपेज पर फंदे से लटकी मिली युवक की DEAD BODY, आत्महत्या का कारण अज्ञात, इलाक़े में सनसनी..!

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह एक युवक का शव बस स्टॉप पर फंदे से लटकता मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना तेलीबांधा क्षेत्र के कृषि विश्वविद्यालय के पास बस स्टैंड की है।
बताया जा रहा है कि मृतक यूपी का रहने वाला था जो गोलबाजार में सब्जी का ठेला लगाता था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि कृषि विश्वविद्यालय के पास स्थित बस स्टॉपेज पर एक शव लटका हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करवाई। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश निवासी मुकीम अहमद के तौर पर हुई है।
मुकीम यहां गोलबाजार इलाके में सब्जी का ठेला लगाता था। फिलहात आत्महत्या करने का कारण साफ नहीं हो पाया है। परिजनों के आने के बाद ही पूछताछ में कुछ सामने आ सकेगा।