February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur | शराब पीलाने की बात पर हुआ ऐसा झगड़ा, युवक को छत से नीचे दिया धक्का, अस्पताल में भर्ती, जानियें पूरा मामला

Spread the love

 

रायपुर । राजधानी रायपुर में शराब पीलाने की बात पर झगड़ा होने पर एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति ने हत्या करने की नियत से छत से नीचे धक्का देकर गिरा दिया। इसके चलते गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कबीरनगर रायपुर वर्तमान में वंदना ग्लोबल सिलतरा निवासी रोहित सिंह 24 वर्ष ने धरसींवा थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 27 जनवरी को खाना खाने जेके टाउन सिलतरा गया था तभी लवलेश का कॉल आया कि वंदना ग्लोबल लेबर क्वाटर में 3.30 बजे के आसपास धनजी व पींटू कुमार कंचे के बीच छत के उपर शराब पीलाने की बात को लेकर झगड़ा होने पर धनजी यादव को हत्या करने की नियत से नीचे ढकेल दिया।

गिरने की वजह से धनजी के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से उसे ओम मल्टिस्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसका उसका उपचार चल रहा है। वहीं आरोपी पींटू कचे 28 वर्ष पिता तीरथ प्रसाद कचे निवासी मनगवा सोमारी बाजार रीवा मध्यप्रदेश के खिलाफ पुलिस ने धारा 307 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *