November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Submerged | जलमग्न राजधानी, जलभराव से निपटने के दावों का खुला पोल, चारों तरफ पानी ही पानी …

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। पिछले तीन दिनों से राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। पिछलें कई सप्ताह तक बारिश नहीं होने के कारण शहर में लोग उमस से परेशान थे। वहीं किसानों के चेहरे पर सूखे की चिंता छाने लगी थी। अब हो रही बारिश से इनके चेहरे पर खुशी फिर से लौट आई है। वहीं बारिश के कारण शहर के कई जगहों में कमर से ऊपर तक पानी भर गया है। जिससे लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैै।

जलभराव से निपटने के दावों का खुला पोल

बहुत दिनों बाद हुई बारिश ने नगर निगम रायपुर द्वारा शहर में जलभराव की समस्या को दूर करने के दावों का पोल खोल दिया है। शहर के कई जगहों में बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई हैं। वहीं कई जगहों में कमर से उपर तक पानी भर गया है। जल निकासी नहीं होने के कारण घरों में पानी घुस रहा है। राजधानी के बांस टाल इलाके में कमर से ऊपर तक पानी भर गया है। यहां खड़ी दोपहिया वाहन पुरी तरह से डूबने के कगार पर आ गई थी।

बारिश में ढ़हकर गिरी गृह मंत्री के बंगले की दीवार

बारिश के दौरान सिविल लाईन स्थित गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले के पिछे की दीवार धरधराकर गिर गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन एक कार दीवार के नीचे आ गई जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। खैरियत की बात ये रही की कार के अंदर कोई भी नहीं था।

 इन जगहों में जलभराव

राजधानी रायपुर में तेज बारिष के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। इस दौरान लोग घरों में भरे पानी को निकालने में लगे रहे। लेकिन पानी के बहाव के कारण उन्हें घंटों तक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दे कि राजधानी के पुरानी बस्ती, स्टेशन रोड, मोवा बस्ती, गुढ़ियारी, बांस टाल, जल विहार कालोनी, लोधी पारा, लाल गंगा कॉम्प्लेक्स में बारिश का पानी घुटनों से भी अधिक तक भरा रहा। वहीं कई जगहों में कमर से ऊपर तक बारिष का पानी भरा रहा।

बारिश में डूबी गुढ़ियारी की दोनों अंडरब्रिज

तेज बारिश के कारण शहर के गुढ़ियारी स्थित दोनों अंडरब्रिज पुरी तरह से डूब चुका है। पानी भरते देख लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले है।

दुकानों में भरा पानी

रायपुर के लाल गंगा कॉम्प्लेक्स के दर्जनों दुकानों के अंदर बारिश का पानी भर गया है। जिसमें दुकान के सामान भीग गए है। दुकानदारों को इससे काफि नुकसान हुआ है।

नाले में फंसी बस

बारिश की वजह से पंडरी क्षेत्र में भी घुटनों से अधिक पानी भर गया। जिसके कारण देवेंद्र नगर में एक बस नाले में फंस गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *