February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

RAIPUR STRIKE UPDATE : 22 अगस्त से जारी हड़ताल आज समाप्त हो सकती, जानिए कैसे ?

Spread the love

RAIPUR STRIKE UPDATE : The strike which has been going on since 22nd August may end today, know how?

रायपुर। प्रदेश में 22 अगस्त से जारी हड़ताल आज समाप्त हो सकती है। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से जो खबर निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक फेडरेशन के पदाधिकारियों की कुछ देर में मुख्य सचिव अमिताभ जैन से मुलाकात होगी। इसके बाद हड़ताल वापसी का होना भी तय माना जा रहा है।

दोनों पक्षों की यह कोशिश है हड़ताल समाप्त हो जाए क्योंकि एक तरफ जहां छुट्टियों के दौर के बीच में सरकार को हड़ताल का कहीं कोई खास असर पड़ नहीं रहा है। वही सरकार के विधायक भी चाहते है कि हड़ताल का जल्द पटाक्षेप हो ऐसे में दोनों पक्षों के लिए हड़ताल को समाप्त करना सही महसूस हो रहा है। खबर है, सरकार HRA में फिलहाल वृद्धि करेगी। बाकी डीए का इजाफा करने का भरोसा दिया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *