Raipur | स्पा संचालक से 1.25 लाख की लूट, बदमाशों ने मांगी “प्रोटेक्शन मनी”

Spread the love

Raipur | Spa operator robbed of Rs 1.25 lakh, miscreants demanded “protection money”.

रायपुर। राजधानी के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक वेलनेस स्पा सेंटर के संचालक से 20 से 25 बदमाशों ने सवा लाख रुपए लूट लिए। घटना रविवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। बदमाशों ने खुद को एक राजनीतिक संगठन से जुड़ा बताते हुए “प्रोटेक्शन मनी” की मांग की और लूट की वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के मुताबिक, स्पा संचालक सन्नी मनवानी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कई युवक अचानक स्पा में घुस आए और दबाव बनाकर दराज से 20 हजार रुपए नकद निकाल लिए। इसके बाद उन्होंने सन्नी को जबरन कार में बिठाकर एटीएम से 50 हजार रुपए डेबिट कराए। फिर बदमाशों ने उसे कचना इलाके में ले जाकर एक पेट्रोल पंप से और 50 हजार रुपए निकलवाए।

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि एक ही दिन में 50 हजार रुपए एटीएम से कैसे निकाले गए, जबकि लिमिट 20 हजार रुपए की होती है। क्राइम ब्रांच की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान में जुट गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *