November 21, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur South by-election Voting | रायपुर दक्षिण के मतदाताओं में उत्साह, अब तक 8.23 प्रतिशत वोटिंग

1 min read
Spread the love

Raipur South by-election Voting | Enthusiasm among voters of Raipur South, 8.23 ​​percent voting so far

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण के यज्ञ में बुधवार को 2.70 लाख मतदाता आहूति डाल रहे हैं। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्‍साह का माहौल है। सुबह से लोग मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचने लगे हैं। कांग्रेस उम्‍मीदवार आकाश शर्मा सुबह अपने परिवार के साथ मतदान किया। आकाश शर्मा ने सुंदरनगर पोलिंग बूथ पर अपनी मां, पत्‍नी, और बहनों के साथ मतदान करने पहुंचे थे।

13 नवंबर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक दक्षिण के मतदाता चुनावी मैदान में उतरे 30 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान के लिए 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 10 संगवारी बूथ, एक दिव्यांग, पांच युवा प्रबंधित बूथ शामिल हैं।

वहीं, 1,500 से ज्यादा कर्मचारी सहित 1,800 से ज्यादा सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, इसके नतीजे 23 नवंबर को झारखंड, महाराष्ट्र के चुनावों के साथ सामने आएंगे। मंगलवार को मतदान दलों की टीम को सेजबहार स्थित स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्रियां लेने पहुंची और वहां से उन्हें मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।

रायपुर दक्षिण में युवा और अनुभव के बीच मुकाबला –

इस चुनाव में युवा और अनुभव के बीच मुकाबला है, और इसका फैसला दक्षिण की जनता करेगी। खास बात यह है कि यहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है, जो चुनावी नतीजे में अहम भूमिका निभा सकती हैं। कुल 2,71,169 मतदाताओं में 1,37,317 महिला और 1,33,800 पुरुष मतदाता हैं।

प्रत्याशियों का जोरदार जनसंपर्क –

चुनावी शोर थमने के बाद मतदान की पूर्व संध्या पर दोनों प्रत्याशियों ने जमकर जनसंपर्क किया। भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ वार्डों में घूमकर मतदाताओं से समर्थन मांगा। मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित की गईं, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया। वहीं, कांग्रेस ने भी अपने जनसंपर्क अभियान को जारी रखा। युवा कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार करते हुए कांग्रेस ने जनता से समर्थन की अपील की।

दोनों पार्टियां जीत को लेकर आश्वस्त –

भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जनता भाजपा से परेशान हो चुकी है और बदलाव चाहती है। वहीं, भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि दक्षिण की जनता जानती है कि कांग्रेस हर बार नया प्रत्याशी यहां सिर्फ घूमने के लिए भेजती है, और भाजपा की जीत निश्चित है।

फैक्ट फाइल

2,71,169 कुल मतदाता

1,33,800 पुरुष मतदाता

1,37,317 महिला मतदाता

52 तृतीय लिंग मतदाता

266 बूथ

10 संगवारी बूथ

01 दिव्यांग बूथ

05 युवा प्रबंधित बूथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *