January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur South By-Election | कांग्रेस में “पैराशूट लैंडिंग” की खबरों से हड़कंप, दिल्ली से होगा भाजपा प्रत्याशी का नाम फाइनल

1 min read
Spread the love

Raipur South By-Election | There is a stir in Congress due to the news of “parachute landing”, the name of BJP candidate from Delhi will be finalized.

रायपुर। रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 20 अक्टूबर को दिल्ली में होगी, जहां प्रत्याशी के नाम पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय इस बैठक में शामिल होंगे। सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता और नंदन जैन सहित कई अन्य नेता प्रत्याशी के रूप में दावेदार हैं।

इस बीच, कांग्रेस में “पैराशूट लैंडिंग” की खबरों से हड़कंप मच गया है। प्रमोद दुबे के समर्थकों ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के बंगले पर पहुंचकर दुबे को दक्षिण से टिकट देने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जनाधार वाले नेता को ही टिकट दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *