Raipur South by-election | कांग्रेस ने विधायकों को सौंपी बूथों की जिम्मेदारी, ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग का काम आज से शुरू
1 min readRaipur South by-election | Congress handed over the responsibility of booths to MLAs, work of commissioning of EVM machines starts from today.
रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस ने विधायकों की ड्यूटी लगाई है। विधायकों और पूर्व विधायकों को बूथों की जिम्मेदारी सौंपी है। सभी वार्डों में सेक्टर प्रभारी के रूप में विधायकों की ड्यूटी लगी है। विधायक और पूर्व विधायक 3 से 5 बूथों का जिम्मा संभालेंगे। बूथ प्रभारी के रूप में भी PCC पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आदेश जारी किया है।
मशीनों की कमीशनिंग का काम आज से शुरू
वहीं मतदान के लिए मशीनों को तैयार करने के क्रम में मशीनों की कमीशनिंग का काम आज से शुरू हो गया है। मशीनों के कमीशनिंग का काम रायपुर में सेजबहार स्थित ई-ब्लाक शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में किया जाएगा। मतदान के लिए मशीनों को तैयार करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए निर्माता कंपनी मेसर्स इलेक्ट्रानिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद (तेलंगाना) के इंजीनियर भी रायपुर में मौजूद हैं।
कंपनी के इंजीनियर मशीनों में सिंबल लोडिंग करेंगे
इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के कमीशनिंग की प्रक्रिया में मेसर्स इलेक्ट्रानिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद (तेलंगाना) के इंजीनियर सभी वीवीपैट मशीनों में सिंबल लोडिंग करेंगे। सभी मशीनों में एक मत डालकर और रेण्डम् रूप से चुने गए 5 प्रतिशत मशीनों पर 1000 मत डालकर मॉकपोल किया जाएगा।