April 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Sakshi Dubey Sucide Case | HOD के ख़िलाफ़ जांच तेज, साक्षी का मोबाइल CDR निकाल रही पुलिस

Spread the love

 

रायपुर। राजधानी रायपुर के AIIMS में साक्षी दुबे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस इस केस में पुलिस जांच तेज कर दी है। HOD डॉ. नरेंद्र बोदे के खिलाफ पुलिस सरगर्मी से जांच कर रही है। पुलिस साक्षी का मोबाइल CDR निकाल रही है। जल्द कुछ बड़ा खुलासा होने वाला है। पुलिस लगातार सबूत जुटाने में लगी है।

साक्षी का मोबाइल CDR निकाल रही पुलिस –

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एम्स प्रबंधन से एचओडी बोदे के पुराने प्रकरण की रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही पुलिस एम्स परिसर के CCTV फुटेज खंगाल रही। पुलिस कल साक्षी के परिजनों से बयान भी ले सकती है।

मामले में आजाद चौक थाना सीएसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि साक्षी दुबे आत्महत्या मामले में जांच की जा रही है। साक्षी के कॉल रिकार्ड्स के सीडीआर भी निकाले जा रहें है। उनके परिजनों के रायपुर आने की सूचना है। साक्षी के परिजनों से भी मुलाकात की जाएगी।

बता दें कि 2 जुलाई को AIIMS में पढ़ रही छात्रा साक्षी दुबे की फांसी पर लटकी लाश मिली थी। हॉस्टल के कमरे में सीलिंग फैन से फंदे पर उसका शव झूलता मिला था। बिलासपुर के जोरापारा में रहने वाली साक्षी रायपुर एम्स में बीएससी पैरामेडिकल की स्टूडेंट थी। वह रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी, वे एम्स परिसर के नर्सिंग हॉस्टल में 6 महीने से रह रही थी, लेकिन किसी कारणवश वह मौत को गले लगी ली। मामले में छात्रा साक्षी दुबे के परिजनों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी, ताकि साक्षी को इंसाफ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *