Raipur Rule Violation | लालपुर फल बाजार सील, लोगों की उमड़ी भीड़, अपनों को खोने पर भी नही इनको कोरोना का डर
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं| रायपुर में रोज सबसे ज्यादा कोरोना के मामले मिल रहे हैं और मौतें भी ज्यादा हो रही हैं। इसके चलते रायपुर समेत 9 जिलों में लाॅकडाउन लगाया गया है। इस बीच लोगों की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने लाॅकडाउन में थोड़ी राहत दी है। फल, सब्जी सहित अन्य दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। लेकिन इस छूट में भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। शहर के फल, सब्जी बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
लालपुर के फल बाजार में भी सुबह 6 बजे लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद बाजार को सील कर दिया।
दरअसल, थोक बाजार में स्ट्रीट वेंडर्स फल लेने पहुंच रहे थे। जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक लाॅकडाउन में ऐसी गतिविधियां गलत हैं और भीड़ से संक्रमण फैलने की आशंका ज्यादा है। बाजार को सील करने के बाद भीड़ को वहाँ से हटा दिया गया।