रायपुर । बीती रात राजधानी में हुई लूट के मामले को पुलिस ने चंद घंटों में ही सुलझा लिया है और नगदी समेत आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पीड़ित मुंशी कुलेश्वर साहू ही आरोपी निकला और इस घटना का मास्टरमाइंड है। आरोपी मुंशी आनंद टिंबर ट्रेडर्स कंपनी में रकम वसूली का कार्य करता है। आरोपी के ऊपर ज्यादा कर्ज होने से परेशान होकर उसने रकम गबन करने की योजना बनाई थी। इस योजना में अपने भांजे और उसके साथी को भी शामिल कर लिया, जिसके बाद घटना को बीती रात प्लानिंग के अनुसार अंजाम दिया गया। आरोपियों के कब्जे से संपूर्ण राशि 4 लाख 60 हजार बरामद कर लिया गया है। वहीं, घटना में प्रयुक्त होने वाले 4 मोबाइल और 2 दुपहिया वाहन को भी जब्त किया गया है।

 
									 
			 
			 
			