रायपुर । राजधानी रायपुर के खमतराई थाना इलाके में 4 लाख की लूट की घटना सामने आई है। 2 अज्ञात बदमाशों ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 2 अज्ञात बदमाश DRM ऑफिस के सामने फ्लाईओवर के पास से एक व्यक्ति से 4 लाख रुपए लूट मौके से फरार हो गए। यह पैसा लकड़ी व्यवसाई के कलेक्शन का बताया जा रहा है, जिसे कर्मचारी पीड़ित कुलेश्वर साहू लेकर लौट रहा था।
मौके पर एडिशनल एसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी पहुंच मामले की जांच में जुट गए है। पुलिस आऱोपियों की तलाश कर रही है।