January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Road Accident | नवा रायपुर में भीषण हादसा, युवक की मौत, तेज रफ्तार कार ने पहले दो बाइक फिर आटो को सामने से मारी टक्कर

1 min read
Spread the love

Raipur Road Accident | Horrific accident in Nava Raipur, youth died, speeding car first hit two bikes then auto from the front

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। ये हादसा कार, दो दो पहिया वाहन और सवारी ऑटो के बीच जोरदार टक्कर होने से हुई। तेज रफ्तार कार ने पहले दो बाइकों को टक्कर मारी इसके बाद दूसरे साइड में जाकर आटो से अपने सामने टकरा गई। हादसे में बाइक चालक युवक कोटा निवासी पवन सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। युवती की हालत गंभीर है। वहीं आटो में बैठे तीन लोग घायल हुए हैं। सभी का धमतरी अस्पताल में इलाज जारी है। ये हादसा अभनपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक नवा रायपुर के बेंदरी गांव के पास में दोपहर लगभग तीन बजे तेज रफ्तार कार रायपुर से नवा रायपुर की ओर से जा रही थी। जिसने दो बाइकों को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद तेज रफ्तार बाइक चालक सवारी ऑटो से जा टकराया। जिससे भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसके बाद सभी घायलों को पुलिस ने अभनपुर के स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया। बाइक चालक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक का नाम पवन सिंह बताया जा रहा है, जो कोटा रायपुर का निवासी है। वहीं युवती का इलाज जारी है। युवती शास्त्री मार्केट थाना गोल बाजार निवासी बताई जा रही है। इसके साथ आटो में सवार तीन लोगों का इलाज भी जारी है, जिनकी स्थिति समान्य बताई जा रही है।

मामले की जानकारी देते हुए अभनपुर थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क हादसा हुआ है। जिसमें बाइक चालक युवक की मौत हो गई है। अन्य घायलों का इलाज अभनपुर के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। आरोपति कार चालक तेज कुमार दीवान आमापारा धमतरी को गिरफ्तार किया गया है।

मुक्तांगन गए थे घूमने –

– कोटा रायपुर निवासी पवन सिंह और गोलबाजार निवासी महिला मित्र के साथ और करण राठौर शास्त्री मार्केट 23 वर्ष, तनु नायक 20 वर्ष शास्त्री मार्केट कुसुम छतरी टीवी टावर शंकर नगर रायपुर तीनों एक्टिवा में थे। रायपुर से मुक्तांगन घूमने जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *