Raipur Republic Day | नही होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, कोरोना की वजह से फिर टूटी परंपरा, आम जनता के प्रवेश पर रोक
1 min read
रायपुर। गणतंत्र दिवस पर रायपुर में इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा रहा है, ना मार्च पास्ट का आयोजन होगा और ना ही परेड का निरीक्षण किया जाएगा। इस बार केवल राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और पदक विजेताओं का सम्मान किया जाएगा।
मामले में कार्यक्रम इंचार्ज चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि इस बार सिर्फ गॉड ऑफ ऑनर होगा और पदक विजेताओं को पदक दिए जाएंगे, कोई भी बिना मास्क के पुलिस परेड ग्राउंड में प्रवेश नहीं कर सकेगा। दर्शक दीर्घा में भी कम लोग नजर आएंगे क्योंकि आम जनता के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। बता दें कि रायपुर के पुलिस ग्राउंड में भव्य तरीके से गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन कोरोना की वजह से बीते साल से यह परंपरा टूट गई है।