RAIPUR | जनसंपर्क आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा ने CORONA से जीती जंग, TWEET कर कहा – कोरोना से डरें और घबराएं नहीं…
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में जनसंपर्क विभाग के आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा ने कोरोना से जंग जीत ली है। वे पूरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं और कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके सार्वजनिक किया है।
उन्होंने संदेश दिया है कि कोरोना से डरें और घबराएं नहीं। सावधानी बरतें और सकारात्मकता बनाए रखें। बता दें पिछले दिनों वह कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये थे।
https://twitter.com/SinhaTaran/status/1303881903775203328?s=19