August 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Protest News | अनुकंपा नियुक्ति की मांग पर प्रदर्शन में हिंसक मोड़

Spread the love

Raipur Protest News | Demonstration demanding compassionate appointment turns violent

रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार को बड़ा बवाल हो गया जब दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिजन अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे। इस दौरान संघ की महिला अध्यक्ष अश्वनी सोनवानी ने फिनायल पीने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस और लोगों ने उन्हें रोककर मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया।

दो दिनों से धरना दे रहे दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ का कहना है कि मृत शिक्षकों के परिजनों को अब तक नौकरी नहीं दी गई है, जिससे परिवार आर्थिक संकट झेल रहे हैं। बंगले के बाहर प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झूमाझटकी भी हुई।

बाद में पुलिस ने अन्य महिलाओं को बस में बैठाकर नया रायपुर के धरना स्थल भेजा। वहीं, घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके चलते प्रदेश की राजनीति में भी गर्मी बढ़ गई है। संघ ने साफ कहा है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *