Raipur Protest | विद्या मितान का नियमतिकरण की मांग को लेकर आंदोलन, कभी मांगा भीख तो कभी कराया मुंडन, पुलिस प्रशासन बूढ़ातालाब में मुस्तैद
1 min read
रायपुर । प्रदेश में ढाई हज़ार से अधिक विद्या मितान अपने नियमतिकरण की मांग लेकर पिछले 16 दिनों से राजधानी के बूढ़ातालाब में आंदोलन कर रहा है, अलग-अलग माध्यम से सरकार और प्रशासन की तरफ ध्यानकेंद्रित करने कभी मुंडन तो कभी भीख मांग कर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है।
15 दिन के लम्बे इंतजार के बाद आन्दोलन पर गए विद्या मितानों का सब्र का बांध फूट गया है, और उन्होंने बुधवार को महारैली निकालकर मुख्यमंत्री निवास के घेराव की रणनीति बनाई है। इसकी भनक जैसे ही प्रशासन को हुई है, रात से पुलिस प्रशासन बूढ़ातालाब में मुस्तैद हो गया है।
संघ प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास ने तोपचंद से बताया है कि हम अपनी नियमतिकरण और प्रदेश भर से वंचित साथियों की बहाली की मांग को लेकर शासन प्रशासन से कई बार मांग कर चुके है। लेकिन हमारी कोई सुनने वाला नहीं है, इसलिए हम आंदोलन में बैठे है, और आज महा रैली के रूप में हम सभी विद्या मितान मुख्यमंत्री निवास जाएंगे।