RAIPUR | विधानसभा मानसून सत्र में CORONA से बचने की तैयारी, 2 सदस्यों के बीच होगी कांच की दीवार…
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में कोरोना संक्रमण के बीच तैयारी जारी है। सत्र के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए कई उपाय किए गए हैं। विधानसभा के सदस्यों की बैठक व्यवस्था को लेकर दो सदस्यों के बीच कांच की दीवार लगाई गई है। वहीं 11 अतिरिक्त कुर्सियां लगाई गई हैं। विधानसभा सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले, इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। 25 से 28 अगस्त तक चलने वाले चार दिन के सत्र में कोरोना संकमण के कारण कई सुरक्षात्मक उपाय किए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत की उपस्थिति में पत्रकार दीर्घा सलाहकार समिति की प्रथम बैठक में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। सदन के अंदर बैठक व्यवस्था को इस तरह बनाया गया है कि सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन हो और एक सदस्य दूसरे सदस्य के सीधे संपर्क में न आए। इसके लिए दो सदस्यों के बीच कांच का पार्टिशन लगाकर बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ 11 अतिरिक्त कुर्सियां भी लगाई गई हैं। सत्र के दौरान मंत्री, संसदीय सचिव, विधायकों एवं जिन अधिकारियों को सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराया गया है, उन सुरक्षाकर्मियों को विधानसभा परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। वहीं मंत्रियों के साथ केवल एक स्टाफ को ही विधानसभा परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। विधानसभा मुख्यालय के ए ब्लॉक में उनका प्रवेश वर्जित होगा। विधानसभा परिसर में आम लोगों का प्रवेश वर्जित किया गया है। विधानसभा सचिवालय के केवल वे ही अधिकारी व कर्मचारी सत्र दौरान कार्यालय आएंगे, जिनका सत्र से संबंधित या सचिवालय के प्रतिदिन के कार्य से कार्यालय आना आवश्यक है। वहीं विधानसभा परिसर में जिन सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे अन्य व्यक्तियों के संपर्क में न आएं, इसलिए उनके रुकने की व्यवस्था भी विधानसभा परिसर में ही की गई है। विधानसभा में सदन की कार्रवाई के कव्हरेज को लेकर विधानसभा समिति के सदस्यों को ही अनुमति दी जाएगी। उनके लिए विधानसभा आडोटोरियम में बैठने की व्यवस्था की जाएगी। समिति की बैठक में समिति के सभापति एवं विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी, विधानसभा के प्रमख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।