Raipur Politics | निगम मण्डल नियुक्ति के इंतजार में कांग्रेसी, क्या मिलेगा दिवाली में बड़ा तोहफ़ा..? पढ़ें thenewswave.com की ख़ास Report.. दिख रहा साफ-साफ

Spread the love

 

रायपुर । मरवाही उपचुनाव संपन्न होने के साथ ही कोरोना भी थम रहा है। अब निगम मण्डल आयोग नियुक्ति को लेकर रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। जल्द ही दूसरी सूची सबके सामने आ सकती है।

दरअसल, कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही कांग्रेसियों में खासा उत्साह था क्योंकि उन्हें निगम मंडल की नियुक्ति से लाल बत्ती का तोहफा जो मिलता। वही, यह तोहफा कुछ लोगों को ही मिल सका बाकि कि सुई कोरोना ने अटका दी। अब दूसरी लिस्ट पर सभी की निगाहें टिकी है।

सूत्रों के अनुसार, लिस्ट पूरी तरह तैयार की जा चुकी है, जिसका सबके सामने आना बाकि है। ख़बर यह भी है कि यह बड़ा तोहफा दिवाली में दिया जा सकता है, जिसका इंतजार कांग्रेसी लम्बे समय से कर रहें है। बहरहाल, यह लंबा इंतजार सभी के लिए क्या रंग लायेगा यह देखने योग्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *