RAIPUR ONLINE FRAUD | OLX में 50 हजार रुपए की ठगी, राजधानी में लगातार बढ़ रहा ऐसा मामला… पुलिस भी

रायपुर । राजधानी में एक महिला 50 हजार रुपए की ठगी की शिकार हो गई। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन फ़्रॉड बढ़ते ही जा रहा है। पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है लेकिन फ़्रॉड है कि रोजाना अलग तरीकों से वारदात को अंजाम दे रहें हैं।
बता दे कि पीड़ित महिला ने OLX में आलमारी बिक्री का विज्ञापन दिया था। आरोपी ने आलमारी पसंद करने के बाद पेमेंट के लिए QR कोड भेजा।
स्कैन करने के बाद महिला के अकाउंट से 50 हजार रुपए पार हो गए। पीड़ित महिला आदर्श विहार गुढ़ियारी इलके में रहते हैं। बहरहाल, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।