January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur OLX Fraud | अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार, चार पहिया वाहन बेचने के नाम पर लाखों की ठगी, ऐसे बनाया Online शिकार

1 min read
Spread the love

 

रायपुर | इंटरनेट पर पुराने वाहनांे की खरीदी-बिक्री संबंधी जानकारी OLX पर डाली गई थी| यह विज्ञापन रेनाॅल्ड डस्टर एवं टोयोटो लैण्ड क्रूजर प्राडो को विक्रय करने हेतु डाला गया था|

ग्राहक जुनैद ने विज्ञापन डालने वाले सागर ओम नारायण मिश्रा से संपर्क किया| दोनों के बीच वाहन को लेकर सौदा टी हुआ| सागर ओम नारायण मिश्रा द्वारा रेनाल्ड डस्टर को 5,20,000/- रूपये एवं टोयोटो लैण्ड क्रूजर प्राडो को 6,50,000/- रूपये में विक्रय करने का सौदा तय किया गया। उक्त वाहनों के बावत् प्रार्थी के पुत्र द्वारा ओम नारायण मिश्रा के खाते में 4,00,000/- रूपये डाला गया। इसी बीच सागर ओम नारायण मिश्रा दिनांक 23.06.2015 को रायपुर आकर प्रार्थी के पुत्र से नगदी 3,50,000/- रूपये प्राप्त किया तथा दोनों के मध्य वाहनों के क्रय-विक्रय के संबंध में इकरारनामा भी किया गया। कुछ दिनों बाद प्रार्थी के पुत्र द्वारा पुनः सागर ओम नारायण मिश्रा के खाता में 50,000/- रूपये एवं 3,70,000/- रूपये ट्रांसफर किया गया।

इस तरह से प्रार्थी के पुत्र द्वारा उक्त दोनों वाहन क्रय करने के एवज में सागर ओम नारायण मिश्रा को कुल 11,70,000/- रूपये दिया गया। सागर ओम नारायण मिश्रा ने उक्त दोनों वाहनों की डिलवरी प्रार्थी के पुत्र को दे दिया। उक्त दोनों वाहनों की डिलवरी दिये जाने के 10 दिन बाद सागर ओम नारायण मिश्रा द्वारा दोनों वाहनों को अपने चालक अरमान के द्वारा आर.टी.ओ. आॅफिस में दोनों वाहन की आवश्यकता नाम ट्रांसफर कराये जाने के लिये आवश्यक है|

ऐसा कहकर वापस बुलवा लिया। प्रार्थी द्वारा वाहनों को वापस मांगने पर हिला-हवाला एवं आनाकानी करने लगा तथा वाहनों को वापस नहीं दिया। प्रार्थी के पुत्र द्वारा सागर ओम नारायण मिश्रा के घर जाकर वाहन डिलवरी के संबंध में पूछताछ करने पर वह स्वयं को आर्मी आॅफिसर बताकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया। जिस पर आरोपी सागर ओम नारायण मिश्रा के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमंाक 04/16 धारा 420, 406 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर सायबर सेल की टीम द्वारा प्रार्थी एवं उसके पुत्र से घटना व आरोपी के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम द्वारा आरोपी सागर ओम नारायण मिश्रा की पतासाजी प्रारंभ किया गया। टीम ने आरोपी द्वारा उपयोग किये गये बैंक खातों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही आरोपी के संबंध मंे तकनीकी विश्लेषण भी किया गया। चूंकि आरोपी बड़ा ही शातिर किस्म का है जो घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था एवं बार – बार अपना लोकेशन बदल रहा था।

टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी लगातार जारी रखते हुये उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुये अंततः आरोपी सागर ओम नारायण मिश्रा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पूछताछ में आरोपी सागर ओम नारायण मिश्रा द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी सागर ओम नारायण मिश्रा को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। आरोपी के विरूद्ध मुम्बई के अलग – अलग थानों में ठगी के 04 अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी –

सागर ओम नारायण मिश्रा पिता ओम नारायण मिश्रा उम्र 28 साल निवासी चरण
भट्टा रोड डूडा कालोनी के पास थाना कोतवाली लखनऊ (उ.प्र.)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *