Raipur News | स्काईवॉक से नीचे कूदा युवक, देखते रह गए विधायक और आसपास मौजूद लोग, कूदने से पहले जमकर तांडव

The young man jumped down from the skywalk, the MLA and the people around were left watching, fierce orgy before jumping
रायपुर। प्रदेश की राजधानी में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ अंबेडकर अस्पताल के सामने बने स्काई वाक पर एक युवक चढ़ गया और घंटों तक तांडव मचाता रहा। इसके बाद देखते ही देखते वहां देखने वालों की भीड़ जमा हो गई।
इस बार की ख़बर जैसे ही पुलिस को लगी मौके पर पहुंच कर संभालने की कोशिश की। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम जैसे ही युवक को उतारने ऊपर चढ़ी तो युवक ऊपर कूद गया। वहीं मौके पर स्थानीय विधायक कुलदीप जुनेजा भी पहुंचे।
फ्लाईओवर स्काई वाक के ऊपर से युवक कूद गया। युवक को गंभीर हालत में मेकाहारा में भर्ती किया गया है। युवक इलाज ठीक से नहीं करने की शिकायत कर रहा है। पुलिस के आला अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहा था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को ऊपर चढ़ता देख ऊपर से कूद गया।