रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोर द्वारा पुलिसकर्मी की पिटाई का मामला सामने आया है। मामला सिविल लाइन थाने के विनोभा भावे नगर का है।
दरअसल, चोर रंगे हाथों चोरी करते पकड़ा गया तो पुलिस उसे पकड़ने पहुंची पहले तो चोर ने पकड़ने आये एएसआई की बेदम पिटाई की और फिर दांत से कांट कर भागने की कोशिश करने लगा। घंटो मशक्कत के बाद आखिरकार चोर को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पानी टंकी के पास रहने वाले ओम प्रकाश वर्मा के घर में 17 दिसंबर की शाम एक चोर घुस आया था। इस दौरान चोर आलमारी में रखे सोने चांदी सहित नगदी लेकर फरार हो रहा था। तभी घर के लोगों ने उसे देख लिया और उसे पकड़कर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। सूचना के बाद सिविल लाईन थाना के एएसआई ओंकार नाथ त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और चोर को हिरासत में ले रहे थे, तभी चोर ने एएसआई से मारपीट करते हुये पेट में दांत से काट कर भागने लगा। घंटो की मशक्कत के बाद चोर को गिरफ्तार कर थाने में लाया गया। वहीं मारपीट के दौरान एएसआई ओंकार त्रिपाठी के पेट में चोट आई है। गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक टंडन है, जिसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।