Raipur News | गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, काले रंग के बैग में भरकर ले जा रहा था युवक, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

रायपुर । राजधानी रायपुर में पुलिस लगातार “आपरेशन क्लीन” अभियान के तहत नशे के सौदागरों पर अपना शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में विधानसभा थाना पुलिस ने आरोपी मो.फरीद को गांजा की बिक्री करते हुए गिरफ़्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए विधानसभा थाना प्रभारी बृजेश तिवारी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आज गुरुवार को दोपहर तकरीबन 1 बजे थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छपोरा में एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसके पास काले रंग का बैग मौजूद था।
उक्त बैग की तलाशी पर पुलिस टीम को मादक पदार्थ गांजा तकरीबन 3.8 किलोग्राम मिला जिसके बाद आरोपी को गिरफ़्तार कर उसके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 बी के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई। पुलिस ने बताया कि जप्त गांजा की कीमत 19 हज़ार रुपए है व आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।