Raipur News | टीआई, एसआई और मुंशी के कामकाज से नाराज एसएसपी, जारी किया नोटिस, पढ़ें पूरी खबर !
1 min readSSP angry with the work of TI, SI and Munshi, issued notice, read full news!
रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आज टिकरापारा थाने का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान थाना में एसपी ने थाना के टीआई, एसआई और मुंशी के कामकाज पर नाराजगी जताई है। एसएसपी ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शो कॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही थाने के मुंशी के इंक्रीमेंट को रोकने के भी निर्देश दिए है।
दरअसल, शनिवार सुबह से ही एसएसपी प्रशांत अग्रवाल राजधानी के कई थानों का निरीक्षण कर मौके का जायजा लेने पहुंचे थे। जब वो टिकरापारा थाने पहुंचे तो थाने के रजिस्टरो में समुचित प्रविष्टि नहीं पाया गया और न ही मुलाहिजा संबंधित प्रविष्टियां नियत समय पर नहीं की हुई पाई गई। इस बात से नाराज एसएसपी ने टीआई संजय मिश्रा और एसआई लालमन साव को हड़काते हुए शो कॉज नोटिस जारी किया। साथ ही थाने के मुंशी के इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश भी दिए।