May 1, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur News | रायपुर में दिनदहाड़े 4.40 लाख की लूट, मैनेजर से मारपीट कर बदमाश फरार

Spread the love

Raipur News | Rs 4.40 lakh looted in broad daylight in Raipur, miscreant absconded after assaulting the manager

रायपुर, 1 मई 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को समता कॉलोनी स्थित आजाद चौक थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत मैनेजर महावीर शर्मा से चार अज्ञात बदमाशों ने ₹4.40 लाख नकद, मोबाइल फोन और एक्टिवा लूट ली और फरार हो गए। लूट के दौरान बदमाशों ने शर्मा की बुरी तरह पिटाई भी की।

इलाके में मची अफरा-तफरी, पुलिस मौके पर

घटना के तुरंत बाद समता कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही आजाद चौक थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच की टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।

CCTV फुटेज से तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। फिलहाल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लूट की वारदात ने खड़े किए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने रायपुर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम नागरिकों में डर का माहौल है, वहीं व्यापारिक समुदाय ने इस घटना पर नाराजगी जताई है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *