Raipur News | Remand of accused increased in online betting case
रायपुर। महादेव एप आनलाइन सट्टेबाजी मामले में ईडी की गिरफ्त में आकर रायपुर सेंट्रल जेल में बंद निलंबित एएसआई चंद्रभूषणवर्मा समेत चारों आरोपितों की न्यायिक रिमांड 13 अक्टूबर तक विशेष कोर्ट ने बढ़ा दी है। शुक्रवार को जेल में बंद एएसआई चंद्रभूषणवर्मा, सतीश चंद्राकर, सुनील दम्मानी और अनिल दम्मानी की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत कीकोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की दलील सुनी। जिसके बाद न्यायिक रिमांड 13 अक्टूबर तक बढ़ाने का आदेशसुनाया। अब 13 अक्टूबर को चारों आरोपितों की कोर्ट में पेशी होगी।
अंग्रेजी पर वर्मा की आपत्ति, ईडी ने पेश किया सुबूत
निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा की ओर से उनके अधिवक्ता ने आवेदन पेशकर न्यायाधीश को बताया कि उनके पक्षकार अंग्रेजी नहींसमझते हैं, यह जानते हुए भी ईडी के अधिकारियों ने हिंदी के बजाए अंग्रेजी में बयान दर्ज कर उसमें हस्ताक्षर कराया है। कोर्ट में यहदस्तावेज ईडी जमा करे। इस आवेदन पर न्यायाधीश ने ईडी को अपना पक्ष रखने को कहा।
वहीं ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने इस आवेदन पर यह जवाब पेश किया कि आरोपित चंद्रभूषण वर्मा को अंग्रेजी अच्छी तरह सेसमझ में आती है। प्रमाण के तौर पर उनका 12 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी पेश किया जिसमें अच्छे अंक से वे उत्तीर्ण हुए हैं। साथही बताया कि उनके बयान अंग्रेजी में दर्ज करने पर पढ़ाने के बाद ही हस्ताक्षर लिए गए हैं।
