Raipur News | नया बस स्टैंड पहुंची राजधानी पुलिस, औचक निरीक्षण के दौरान लावारिस मिला सीट के नीचे गांजा
1 min readRajdhani police reached new bus stand, found unclaimed ganja under the seat during surprise inspection
रायपुर। राजधानी में बीते समय से एसएसपी प्रशात अग्रवाल को अवैध गांजे की तस्करी की सूचना मिल रही थी, जिस सिलसिले में आज उनके निर्देश पर पुलिस टीम ने बस स्टैंड पर अचानक चैकिंग अभियान किया।
नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी टिकरापारा अमित बेरिया, थाना प्रभारी तेलीबांधा सोनल ग्वाला सहित थानों एवं रक्षित केन्द्र के पुलिस बलों और डॉग स्क्वाड की टीम द्वारा बस स्टैण्ड़ में अन्य राज्यों एवं जिलों से आने वाली बसों, संदिग्ध यात्रियों एवं यात्रियों के सामानों की चेकिंग की गई।
पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग राज्यों और जिलों से आने वाली लगभग 60-65 बसों की चेकिंग करने के साथ संदिग्ध यात्रियों व यात्रियों के सामानों को भी चेक किया गया। वही चेकिंग दौरान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिल गई। ओड़िसा से आने वाली एक बस में सीट के नीचे 02 किलोग्राम गांजा लावारिस हालत में पाया गया, जिसे पुलिस ने लावारिस हालत में जब्त किया।