Raipur News | राजधानी में दिनदहाड़े बैंक से उठाईगिरी, अब पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित साथी को किया गिरफ्तार
1 min read
रायपुर। राजधानी रायपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई उठाईगिरी के मामले में पुलिस ने कारोबारी के मास्टरमाइंड मुंशी को सहित उसके साथी को गिरफ़्तार किया है।
आपको बता दे कि कारोबारी भरत गुप्ता का अवंति विहार में भरत कंस्ट्रक्शन के नाम से शो-रूम है जहां के सेल्स का कलेक्शन मुंशी प्रभात नायक मरीन ड्राइव स्थित कैनरा बैंक में रोजाना ज़मा करवाने जाता था, परंतु मंगलवार को कारोबारी के होश उस वक्त उड़ गए जब मुंशी ने उन्हें कॉल कर बताया कि पैसों से भरा नगदी 4 लाख रुपयों का बैग एक अज्ञात नकाबपोश युवक बैंक में घुसकर ले गया है। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद साइबर टीम सहित आला अधिकारी मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुटे।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के पश्चात पुलिस 24 घँटे के भीतर ही नकाबपोश चोर तक पहुँची जहां पूछताछ में उसने मास्टरमाइंड प्रभात नायक के साथ इस घटना को मरीन ड्राइव में प्लान कर अंजाम देने की बात कबूली। पुलिस ने आरोपी के पास से 3.5 लाख रुपये नगदी जप्त कर लिए है व घटना में प्रयुक्त दोनों वाहन भी जप्त किए गए है। वही आरोपी ने गोल्ड लोन चुकाकर सोने के जेवरात छुड़वाए जिसे भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।
1 माह पूर्व से रच रहे थे साजिश..
पुलिस ने बताया कि दोनों आरुई लगातार माह से घटना की अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे। घटना के के पूर्व भी 4-5 बार आरोपियो ने कोशिश की परन्तु बैंक में भीड़ ज़्यादा होने के चलते इस उठाईगिरी को अंजाम देने में असफल रहे।