Raipur News | रायपुर नगर निगम की सख्ती, बड़े बकायादारों की प्रॉपर्टी सील
1 min readRaipur News | Raipur Municipal Corporation’s strictness, properties of big defaulters sealed
रायपुर। रायपुर नगर निगम ने इस साल 500 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स वसूली के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इसमें 1 लाख ऐसी प्रॉपर्टी जिसका मूल्यांकन नहीं हो पाया है, उनको डिमांड नोटिस थमाई जाएगी। साथ ही, वाट्सअप चैटबॉट और मैसेज के जरिए टैक्स की सूचना देने के लिए 1 लाख 42 हजार संपत्ति मालिकों के स्मार्टफोन मोबाइल नंबर अपग्रेड किए जा रहे हैं।
बड़े बकायादारों पर सख्ती के आदेश के बाद निगम जोन-10 कमिश्नरी ने 4 बड़े बकायादारों की प्रॉपर्टी सील कर दी। स्वसहायता समूहों की मदद से शहर में लगभग 1 लाख ऐसी प्रॉपर्टी का सर्वे किया जा रहा है, जिसका मूल्यांकन नहीं हो पाया है।