Raipur News | कमल विहार में थाना खुला, भयमुक्त होंगे निवासी

Raipur News | Police station opened in Kamal Vihar, residents will be free from fear
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कमल विहार के लोग अब भयमुक्त हो सकेंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए वहां एक थाना खोलने की मंजूरी दे दी है।
इसके लिए बाकायदा एक निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक, दो सहायक उपनिरीक्षक, चार हवलदार और पच्चीस आरक्षकों के तैनाती की स्वीकृति शासन ने दी है। कुछ दिनों पहले कमल विहार में पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया था।