November 1, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur News | पीपल का 100 साल पुराना विशाल पेड़ गिरा, 4 घंटों तक आवागमन बाधित

1 min read
Spread the love

Peepal’s 100-year-old huge tree fell, traffic disrupted for 4 hours

रायपुर। राजधानी के टाटीबंध इलाके में एक विशाल पीपल का पेड़ अचानक गिर गया, जिसके चलते लगभग 04 घंटों तक आवागमन बाधित हो गया। सूचना के बाद ब्रिगेड, SDRF और नगर निगम की टीम जब मौके पर पहुंची, तब पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया बताया जा रहा है पीपल का यह पेड़ 100 साल पुराना है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह 6 बजे AIIMS अस्पताल के आगे टाटीबंध चौक 100 साल पुराना पीपल का पेड़ गिर गया। पेड़ के गिरने से लोगो को आने-जाने में परेशानी होती रही। किनारे में छोटे से रास्ते से लोग आना जाना कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि टाटीबंध चौक स्थित हनुमान मंदिर में ये पेड़ 100 साल पुराना है। जो बीते कुछ दिनों तिरछा होकर एक तरफा झुक गया था। मौसम और तेज हवाओं के कारण ये अचानक गिर पड़ा। राहत की बात ये है कि इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *